वायरल
कार्बन डाई-ऑक्साइड लगभग 15 प्रतिशत वनों की कटाई की वजह से
नष्ट हुए प्राथमिक वर्षावनों द्वारा उत्सर्जित कार्बन डाई-ऑक्साइड की मात्रा 2021 में भारत के समग्र जीवाश्म ईंधन द्वारा उत्सर्जित कार्बन डाई-ऑक्साइड के बराबर है। मंगलवार को एक नयी रिपोर्ट में इस बात के लिए भी चेताया गया है कि वनों की कटाई से हर साल यूनान देश के आकार के बराबर क्षेत्र के जंगल घट रहे हैं।