वायरल

कार्बन डाई-ऑक्साइड लगभग 15 प्रतिशत वनों की कटाई की वजह से

नष्ट हुए प्राथमिक वर्षावनों द्वारा उत्सर्जित कार्बन डाई-ऑक्साइड की मात्रा 2021 में भारत के समग्र जीवाश्म ईंधन द्वारा उत्सर्जित कार्बन डाई-ऑक्साइड के बराबर है। मंगलवार को एक नयी रिपोर्ट में इस बात के लिए भी चेताया गया है कि वनों की कटाई से हर साल यूनान देश के आकार के बराबर क्षेत्र के जंगल घट रहे हैं।

विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की एक रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘वैश्विक कार्बन डाई-ऑक्साइड उत्सर्जन का लगभग 15 प्रतिशत वनों की कटाई की वजह से है। हर साल एक करोड़ हेक्टेयर उष्णकटिबंधीय जंगल खत्म जाते हैं और अगर हम इसे वर्ष 2030 तक नहीं रोकते हैं, तो ‘ग्लोबल वार्मिंग’ के स्तर को 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित करना असंभव होगा।’’ रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि वनों की कटाई से अपनी आपूर्ति श्रृंखलाओं को मुक्त करते हुए दुनिया के जंगलों को संरक्षित करने में निजी क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका है।

उष्णकटिबंधीय वन देशों और निजी क्षेत्र के बीच मध्यस्थ का काम करने वाली एक गैर-लाभकारी संस्था एमर्जेंट के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एरोन ब्लूमगार्डन ने कहा, ‘‘तत्काल प्राथमिकता नये पेड़ों को लगाने की जरूरत से भी कहीं ज्यादा उष्णकटिबंधीय जंगलों की रक्षा करने की है क्योंकि दुनिया प्रतिवर्ष एक करोड़ हेक्टेयर की दर से उष्णकटिबंधीय जंगलों को खो देती है। यह क्षेत्रफल हर 15 मिनट में न्यूयॉर्क के लगभग एक सेंट्रल पार्क के बराबर होता है।

ब्लूमगार्डन ने कहा, ‘‘हमें दुनिया के जंगलों की सुरक्षा के लिए जलवायु वित्त में अरबों डॉलर के निवेश की जरूरत है। हम एलईएएफ गठबंधन और ग्रीन गिगाटन चैलेंज जैसी पहलों पर काम कर रहे हैं क्योंकि हमारा मानना ​​है कि क्षेत्राधिकार-स्तर की कार्रवाई ऐसा करने का तरीका है।’’ एलईएएफ गठबंधन (वनवित्त में तेजी लाकर उत्सर्जन कम करना) अबतक की सबसे बड़ी सार्वजनिक निजी भागीदारी है जो उष्णकटिबंधीय वनों की कटाई को रोकने के लिए समर्पित है।

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।
Back to top button