अपराधउत्तर प्रदेशबाराबंकी

प्रतिबन्धित प्रजाति के तीतर को पकड़ने के तीन आरोपी गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

बाराबंकी। प्रभागीय निदेशक सहायक वन प्रभाग द्वारा बताया गया कि कोठी जैदपुर मार्ग पर कुछ लोग प्रतिबन्धित प्रजाति के तीतर लेकर जा रहे है। सूचना पर तत्काल क्षेत्रीय वन अधिकारी हरख नें तीनों आरोपियों को पकड़ने सहित आवश्यक विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिसपर क्षेत्रीय वन अधिकारी हरख नें जैदपुर से कोठी मार्ग पर मिर्जापुर मोड़ के पास जांच के दौरान एक मोटर साइकिल पर तीन व्यक्ति दिखायी दिये।

मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्तियों की तलाशी के दौरान उनके पास दो झोले में से 25 जीवित तीतर एवं एक मृत तीतर बरामद किया गया।

पकड़े गये आरोपियों में अर्जुन कुमार पुत्र राम चन्दर निवासी ग्राम व पो०मसौली, सुनील कुमार पुत्र रामलाल नि0 जगजीवनपुर पो०- सूरतगंज थाना- मोहम्मदपुर खाला एवं देशराज पुत्र देवाराम निवासी ग्राम व पो० तिरवा मनकापुर थाना रामपुर मथुरा, सीतापुर शामिल है। साथ तीनों आरोपियों के विरुद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button