बिहार
राजद नेताओं के खिलाफ CBI की छापेमारी
बिहार: एक ओर जहां नीतीश कुमार अपनी सरकार का बहुमत विधानसभा में साबित करेंगे। तो वही दूसरी और राजद नेताओं के खिलाफ सीबीआई की छापेमारी लगातार जारी है। आज सुबह सवेरे राजद के 4 नेताओं के आवास पर सीबीआई की छापेमारी की गई। जिन नेताओं के यहां यह छापेमारी की गई है उनमें राजद एमएलसी सुनील सिंह, पूर्व राजद विधायक सुबोध राय, राज्यसभा सांसद अशफाक करीम और फैयाज अहमद शामिल हैं। यह सभी नेता लालू यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं। हालांकि सीबीआई की छापेमारी ऐसे दिन हो रही है जब विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होना है। यही कारण है कि राजद की ओर से केंद्र सरकार पर जबरदस्त तरीके से निशाना साधा जा रहा है। राजद एमएलसी ने साफ तौर पर कह दिया है कि आज जानबूझकर किया जा रहा है। इसका कोई मतलब नहीं है। हमें डराने की कोशिश की जा रही है।