सच दिखाने की जिद...
महराजगंज तराई बलरामपुर | तुलसीपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत लैबुडवा का मुख्य विकास अधिकारी अमनदीपडुली ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय में शौचालय मे गंदगी पाई गई। संबंधित को फटकार लगाकर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने को कहा गया। ग्राम पंचायत की प्रगति देखकर तैनात सचिव की सराहना किया।
बुधवार को औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे सीडीओ को ग्रामीणों ने अवगत कराया कि प्राथमिक विद्यालय में बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था नहीं है। बिजली की व्यवस्था कनेक्शन नहीं है। विद्यालय में रेलिंग लगाने के लिए निर्देश दिया गया। सीडीओ ने कहा कि इस समस्या को बीएसए को पत्र लिखा जाएगा ।वही अवगत कराया गया कि कैंप लगाकर लोगों का वृद्धा विधवा पेंशन का लाभ भी दिलाया जाए। पूर्व माध्यमिक विद्यालय की रंगाई पुताई देखकर प्रशंसा किया। प्रधानमंत्री आवास लाभार्थियों के घर पहुंचकर सरकार से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। शौचालय का निर्माण को समय से पूर्ण कराया जाए। गांव के रास्ते पर जगह-जगह फैली गंदगी को देखकर नाराजगी प्रकट किया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी राजेश कुमार, एपीओ अतुल कुमार ,सचिव प्रवीण गुप्ता, सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे |
2 Attachments
सच दिखाने की जिद...