देश
लम्पी चर्म रोग को राष्ट्रीय आपदा घोषित करे केन्द्र
जयपुर । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मवेशियों में फैले संक्रामक लम्पी चर्म रोग को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग रविवार को करते हुए कहा कि उन्होंने इस संबंध में केन्द्र सरकार को पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने राज्य को पूरी मदद देने का भरोसा दिलाया है। गहलोत ने रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के जनप्रतिनिधि, पशुपालक, गौशाला संचालक, अधिकारी व आमजन से संवाद किया। उन्होंने सभी से लम्पी रोग के नियंत्रण एवं रोकथाम और बाढ़ राहत कार्य में राज्य सरकार का सहयोग करने की अपील की है।