दिल्ली/एनसीआर
विफल है केंद्र सरकार की ‘उड़ान योजना’ : खड़गे
नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया है कि केन्द्र सरकार की ”उड़ान” योजना पूरी तरह विफल रही है।खड़गे ने शनिवार को देश के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की ऑडिट रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि सस्ते किराए में हवाई यात्रा करवाने का दावा करने वाली केन्द्र सरकार की ”उड़ान योजना” विफल रही है।
मोदी सरकार का हवाई चप्पल पहन, हवाई सफ़र करने का वादा उनके हर वादे की तरह हवा-हवाई ही रहा है। उन्होंने कहा कि सीएजी की रिपोर्ट बताती है कि योजना के तहत 93 फीसदी रूट्स पर फ्लाइट का संचालन ही नहीं किया गया।
खड़गे ने कहा कि इस योजना के तहत हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जानी थी। वह भी संभव नहीं हो पाई है। इस योजना के नाम पर लोगों के साथ सरकार ने छल किया है। सिर्फ सपने दिखाए हैं। अगले चुनाव में देश की जनता इस सरकार को माफ नहीं करेगी।