दिल्ली/एनसीआरराजनीति

दिल्ली के नए सीएम होंगे प्रवेश वर्मा ? केजरीवाल को हराकर सीएम पद की दौड़ में आगे

केजरीवाल को हराने के बाद बढ़ी प्रवेश वर्मा की दावेदारी

जन एक्सप्रेस/ दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को बड़ी जीत मिली है, और इसके साथ ही नए मुख्यमंत्री को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को हराने वाले भाजपा प्रत्याशी प्रवेश साहिब सिंह वर्मा अब मुख्यमंत्री पद की रेस में सबसे आगे बताए जा रहे हैं।

गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद कयास तेज
चुनावी नतीजे आने के तुरंत बाद प्रवेश वर्मा ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की, जिसके बाद उनके नाम को लेकर चर्चा और तेज हो गई है। दिल्ली की राजनीति में यह परंपरा रही है कि जो भी नई दिल्ली सीट से जीतता है, उसे मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी मिलती है। शीला दीक्षित और अरविंद केजरीवाल भी इसी परंपरा का हिस्सा रहे हैं।

रमेश विधूड़ी की हार से बदले समीकरण
इस बार आम आदमी पार्टी (AAP) के बड़े नेताओं को करारी हार मिली मगर दिल्ली की सीएम रही आतिशी ने  भाजपा नेता रमेश विधूड़ी को हरा दिया। जिससे भाजपा के लिए मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में प्रवेश वर्मा का दावा और मजबूत हो गया है।

वरिष्ठ नेताओं की सहमति से होगा अंतिम निर्णय
हालांकि, मुख्यमंत्री पद के लिए अंतिम फैसला भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा लिया जाएगा। प्रवेश वर्मा, जो पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत साहब सिंह वर्मा के पुत्र हैं, पार्टी के एक महत्वपूर्ण चेहरा बनकर उभरे हैं। अब देखना होगा कि क्या भाजपा उन्हें दिल्ली की कमान सौंपती है या किसी और नेता को आगे लाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button