विदेश

नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति संबंधी समारोह स्कॉटलैंड में कर सकती हैं

Listen to this article

लंदन । ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल स्थित अपने आवास पर नवनिर्वाचित नेता को देश का प्रधानमंत्री नियुक्त करने के लिए पारंपरिक समारोह आयोजित कर सकती हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में शुक्रवार को यह जानकारी दी गयी। महारानी एलिजाबेथ (96) उम्र संबंधी समस्याओं का सामना कर रही हैं औरस्कॉटलैंड में गर्मी की अपनी वार्षिक छुट्टी बिता रही हैं। द सन अखबार का दावा है कि महारानी के लिए एक गुप्त योजना तैयार की गयी है, जिसके तहत वह लंदन के बकिंघम पैलेस या दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड में विंडसर कैसल की यात्रा करने के बजाय बाल्मोरल बेस पर नवनिर्वाचित नेता की आगवानी करेंगी।

पूर्व चांसलर ऋषि सुनक या विदेश सचिव लिज़ ट्रस इस दौड़ में आमने-सामने हैं। कंजर्वेटिव पार्टी के नए नेता का चुनाव पांच सितंबर को किया जाएगा और उसके बाद 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर औपचारिक रूप से बोरिस जॉनसन के उत्तराधिकारी के रूप में नियुक्त होने के अगले दिन महारानी के साथ उनकी मुलाकात का कार्यक्रम होगा। अखबार ने कहा है कि इस बाबत अंतिम फैसला अगले हफ्ते सार्वजनिक रूप से घोषित किया जाएगा, क्योंकि निवर्तमान और नवनिर्वाचित प्रधानमंत्रियों को अग्रिम नोटिस की जरूरत होती है।

संभवत: ऐसा पहली बार होगा कि संसद में बहुमत दल के नेता द्वारा महारानी के ‘‘हाथों का चुंबन’’ लंदन या विंडसर के बाहर लिया जाएगा। द सन ने एक सूत्र के हवाले से कहा, ‘‘महारानी को अब यात्रा नहीं करने की सलाह दी गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button