गमगीन माहौल में नम आंखो से चेहुल्लम के ताज़िए किए गए दफ़न
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
मसौली बाराबंकी। पैगम्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा(स०)के नवासे हज़रत इमाम हुसैन(अलै0) एव उनके 72 साथियों की शहादत की याद मे मनाया जाने वाला चहल्लुम कस्बा मसौली मे अक़ीदत के साथ मनाया गया।
बुधवार की देर रात्रि रखी गयी ताजियों का जुलुस गुरुवार को गमगीन महौल मे निकाल कर देर शाम क़र्बला मे उन्हें दफन किया गया। कस्बा मसौली मे रविवार की देर रात्रि हजरत इमाम हुसैन अलै0 एव उनके 72 साथियो की शाहदत की याद मे जगह जगह ताजिये रखे गये बड़ी चौक तथा मीरा शाह से ताजिया का निकाला गया जुलुस लगभग अपराह्न 1 बजे शुरू हुआ तथा जुलुस गाव के निर्धारित मार्गो से घूमता हुआ शाम तक खत्म हुआ।
इस दौरान स्थानीय एव दूर-दराज से आयी अंजुमनो द्वारा नौहेखवानी की गयी तथा या हुसैन या हुसैन की सदाओ से महौल गमगीन हो गया । जुलुस के दौरान जगह जगह खाद्य सामग्री का वितरण अक़ीदतमंद द्वारा किया गया। शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए मसौली थाना प्रभारी अभिषेक तिवारी, उप निरीक्षक रमेशचन्द्र, शिव अंजौर मिश्रा, का प्रिंस सिंह, रोहित कुशवाहा,नरेंन्द कुमार, आदि दलबल के साथ डटे रहे ।