मध्यप्रदेश
मुख्यमंत्री चौहान ने स्मार्ट उद्यान में लगाए बेलपत्र, पीपल और गुलमोहर के पौधे
भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने रोजाना पौधरोपण संकल्प क्रम में बुधवार को राजधानी के स्मार्ट उद्यान में बेलपत्र, पीपल और गुलमोहर के पौधे रोपे। मुख्यमंत्री चौहान के साथ अंतर्राष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी रीमा गुर्जर ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पौधा-रोपण किया। गुर्जर ने कनाडा में वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स में कराटे में स्वर्ण तथा रजत पदक प्राप्त किए। गुर्जर ट्रैफिक पुलिस थाना भोपाल में पदस्थ हैं।
मुख्यमंत्री चौहान के साथ हर्ष जाट, दिनेश वर्मा और रेहटी के पवन शर्मा ने अपने जन्म दिवस पर पौधे लगाए। ग्वालियर, बैतूल और रेहटी के जन-प्रतिनिधि तथा सामाजिक कार्यकर्ता भी पौध-रोपण में शामिल हुए।