मुख्यमंत्री ने “महियासी अवार्ड 2023” प्रदान किये
गुवाहाटी । नगर के पांजाबारी स्थित श्रीमंत शंकरदेव कला क्षेत्र के श्रीमंत शंकरदेव अंतरराष्ट्रीय ऑडिटोरियम में शुक्रवार को गैर सरकारी स्वयंसेवी संस्था “रत्नम” और असम राज्य महिला आयोग की पहल के तहत आयोजित “महियासी अवार्ड 2023” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा समेत अन्य असम सरकार के मंत्रियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में साहित्यकार हेमप्रभा बोरा सोनोवाल, हथकरघा शिल्पी हेमन्ती दलै सुंगक्रंग, लोक कलाकार वैजयंती नाथ तालुकदार, चाय बागानों में नशा व बाल विवाह के खिलाफ लगातार लड़ाई लड़ने वाली सामाजिक कार्यकर्ता भानु तांती और 80 वर्ष की उम्र में भी समर्पित भाव से नर्सिंग के क्षेत्र में अवदान देने वाली स्नेहलता एन संगमा को मुख्यमंत्री ने “महियासी अवार्ड 2023” प्रदान किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सेवाभावी महिलाओं को देखकर मुझे बेहद खुश हो रही है। समाज को प्रकाश के मार्ग पर आगे बढ़ाने के अथक परिश्रम और सेवाभाव की मानसिकता ने इन महिलाओं के जीवन और कार्य को विशेष स्तर दिया है। मैं हर पुरस्कार प्राप्तकर्ता को लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।
समाज में असाधारण योगदान और प्रचार से दूर रहने वाली महिलाओं को मान्यता और सम्मान देकर सही अर्थों में उन्हें विकास के पथ पर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया है। महान पुरस्कार के माध्यम से अपने कार्यस्थल में विशेष प्रदर्शन करने वाली विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं को पहचान कर महिलाएं भी समाज के विकास में मजबूत भागीदार हैं, इस आयोजन ने इस बात को चरितार्थ किया है।