उत्तराखंड

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी औली मैराथन में करेंगे प्रतिभाग

जोशीमठ । भू-धंसाव आपदा के बाद जोशीमठ अब सुरक्षित हो रहा है और तीर्थ यात्रियों व पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार है। इसी उद्देश्य को लेकर औली मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को जोशीमठ पहुंचकर औली मैराथन में प्रतिभाग करेंगे।

स्की माउंटेनियरिंग एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष अजय भट्ट के अनुसार भू-धंसाव आपदा के बाद जोशीमठ-औली का पर्यटन व्यवसाय पूरी तरह से चौपट हो गया है। जोशीमठ के एक भाग में अवश्य ही भू-धंसाव का असर है जबकि जोशीमठ-औली का अधिकांश क्षेत्र सुरक्षित है। भट्ट ने कहा कि बद्रीनाथ यात्रा शुरू होने को है और जोशीमठ आपदा के नकारात्मक संदेश का असर इस यात्रा पर ना पड़े इसी उद्देश्य से औली मैराथन का आयोजन किया जा रहा है, ताकि देश-दुनिया में जोशीमठ का एक अच्छा संदेश पहुंच सके।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा इस मैराथन में प्रतिभाग करने से निश्चित ही सुरक्षित जोशीमठ का एक सकारात्मक संदेश जाएगा और पर्यटन व धार्मिक नगरी जोशीमठ व औली का पर्यटन व्यवसाय भी पटरी पर लौट सकेगा। मुख्यमंत्री शनिवार को 11 बजे सेना हेलीपैड जोशीमठ पहुंचेंगे, जहां से कार द्वारा प्रस्थान कर 11 बजकर 20 मिनट पर कार्यक्रम स्थल नरसिंह मंदिर मठागण में पहुंचेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button