उत्तर प्रदेशराज्य खबरेंलखनऊ

मुख्यमंत्री ने वाराणसी में विकास कार्यों की प्रगति एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा की

जन एक्सप्रेस, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद वाराणसी के सर्किट हाउस सभागार में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की प्रगति एवं कानून-व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में निर्माणाधीन विकास परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर पूरा कराए जाने हेतु सम्बन्धित विभाग एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने परियोजनाओं की गुणवत्ता पर बल देते हुए कहा कि इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी सम्बन्धित विभाग समन्वय से कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़ी संख्या में महाकुम्भ प्रयागराज-2025 से जुड़े श्रद्धालु वाराणसी आएंगे। उनके सम्भावित आगमन के दृष्टिगत सभी कार्ययोजनाएं 15 दिसम्बर, 2024 तक तैयार करते हुए कार्यों को 30 दिसम्बर, 2024 तक पूरा करा लिया जाए। महाकुम्भ के दृष्टिगत ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा तथा अन्य वाहनों के चालकों का वेरिफिकेशन जरूर करा लें। महाकुम्भ के दृष्टिगत नगर निगम तैयारी करे तथा स्वच्छता एवं अन्य सुविधाओं पर ध्यान दे, जिससे बड़ी संख्या में वाराणसी आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधाएं उपलब्ध करायी जा सकें। मुख्यमंत्री के समक्ष मण्डलायुक्त वाराणसी द्वारा महाकुम्भ की तैयारियों के सम्बन्ध में विभागवार विस्तृत जानकारी दी गयी।

टॉप टेन अपराधियों के खिलाफ सख्ती कार्रवाई सुनिश्चित की जाए
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी परियोजनाओं की शुरुआत में तय गाइडलाइन के हिसाब से कार्य कराते हुए, कार्य की प्रगति, समयबद्धता तथा गुणवत्ता को सुनिश्चित करें। किसी भी लापरवाही पर निर्माण एजेंसी, कॉन्ट्रैक्टर की जिम्मेदारी तय करते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। सभी विभागों द्वारा विभागीय कार्ययोजना की नियमित समीक्षा की जाए। आई0जी0आर0एस0 तथा सी0एम0 हेल्पलाइन पर और अच्छे से तथा गम्भीरता से कार्य करने की आवश्यकता है। अपराधियों के मामलों को लम्बित न छोड़ें। टॉप टेन अपराधियों के साथ पूरी सख्ती से पेश आते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि विभागीय अधिकारी प्रतिदिन एक घण्टे जनशिकायतों का निस्तारण अवश्य करें। अभियान चलाकर राजस्व से सम्बन्धित मामलों-वरासत, भूमि पैमाइश, बंटवारे, इत्यादि को तेजी से निपटाएं। अगली समीक्षा बैठक में सम्बन्धित की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। राजस्व से जुड़े मामले ही गांव की अशान्ति का कारण बनते हैं। अब तारीख पर तारीख नहीं चलेगी। गरीब को न्याय मिले, यही हमारा लक्ष्य होना चाहिए। मामलों को अनावश्यक लम्बित न रखा जाए। राजस्व वादों का मेरिट के आधार पर प्रतिदिन निस्तारण किया जाए।

पुलिस कमिश्नर वाराणसी ने मु्ख्यमंत्री को दी जानकारी
मुख्यमंत्री के समक्ष पुलिस कमिश्नर वाराणसी द्वारा कानून-व्यवस्था, ट्रैफिक मूवमेण्ट, मिशन शक्ति-5 तथा साइबर क्राइम के बारे में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गयी। मुख्यमंत्री ने सांसद खेलकूद प्रतियोगिता से पहले ग्राम स्तर, न्याय पंचायत स्तर तथा विकासखण्ड स्तर पर विधायक खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित कराने के निर्देश दिए, ताकि खिलाड़ियों को एक प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया जा सके। जिलाधिकारी वाराणसी द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष जनपद में निर्माणाधीन विभिन्न परियोजनाओं तथा काशी-तमिल संगमम के सम्बन्ध में प्रस्तुतिकरण दिया गया। बैठक में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री श्री अनिल राजभर, स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रवीन्द्र जायसवाल, आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर मिश्र ’दयालु’ सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

काशी विश्वनाथ मंदिर में किया दर्शन-पूजन
इसके उपरान्त, मुख्यमंत्री ने श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर एवं श्री कालभैरव मन्दिर में दर्शन-पूजन किया। इस दौरान उन्होंने काशी के प्रमुख चौराहों पर शिव धुन बजते रहने की व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर परिसर में एक्सिस बैंक द्वारा स्थापित 11 एल0ई0डी0 स्क्रीन का लोकार्पण भी किया। ज्ञातव्य है कि एक्सिस बैंक भारत में निजी क्षेत्र का अग्रणी बैंक है, जिसने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर परिसर के 10 प्रमुख स्थानों पर 11 एल0ई0डी0 स्क्रीन लांच किए हैं। बैंक की यह पहल भक्तों को सम्पूर्ण आध्यात्मिक अनुभव कराने पर ध्यान केन्द्रित करती है। इस एल0ई0डी0 स्क्रीन के माध्यम से भक्तों को लॉकर रूम, प्रसाद काउण्टर, हेल्पलाइन नम्बर और मन्दिर परिसर में स्थित प्रमुख स्थानों की आवश्यक जानकारी लगातार प्रदर्शित की जाएगी। इसके अलावा, श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ का लाइव दर्शन, लाइव आरती और अन्य सभी कार्यक्रम लाइव ही देख सकेंगे, जिससे उनका समग्र अनुभव और बेहतर होगा।

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button