मध्यप्रदेश
मुख्यमंत्री चौहान ने भारतीय सेन समाज तथा साईं सरिता स्मृति संस्थान के प्रतिनिधियों संग किया पौधरोपण
भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने रोजाना पौधरोपण के संकल्प क्रम को जारी रखते हुए गुरूवार को श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पीपल, नीम और कचनार के पौधे लगाए।
मुख्यमंत्री चौहान के साथ भारतीय सेन समाज तथा साईं सरिता स्मृति संस्थान के प्रतिनिधियों ने पौध-रोपण किया। भारतीय सेन समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैलू सेन, साई सरिता स्मृति संस्थान की अध्यक्ष नीता पासपुल सहित संस्था के सदस्यों ने पौधे रोपे।