मुख्यमंत्री आज सीहोर जिले में 168 करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे भूमि पूजन
भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज (बुधवार) सीहोर जिले के प्रवास पर रहेंगे। वो बुधनी विकासखंड के ग्राम जोनतला, नांदनेर, सियागहन एवं जैत में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में 168 करोड़ रुपये से अधिक लागत के निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमि पूजन करेंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी देवेन्द्र ओगारे ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम नांदनेर में 127 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से बनने वाली 7 सड़कों के निर्माण कार्य का भूमि पूजन करेंगे। ग्राम जोनतला में 41 करोड़ 16 लाख रुपये की लागत से बनने वाली 10 सड़कों, एक बाउण्ड्री वॉल एवं स्वागत द्वार निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया जाएगा।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री चौहान बुधवार सुबह 11:25 बजे भोपाल से प्रस्थान कर 11:50 बजे जैत पहुंचेंगे। यहां वे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12:10 बजे जैत से प्रस्थान कर 12:20 बजे नांदनेर पहुंचेंगे। यहां वे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 1:50 बजे वे नांदनेर से प्रस्थान कर 2:00 बजे जोनतला पहुंचेंगे। यहां मुख्यमंत्री चौहान स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 3:00 बजे मुख्यमंत्री जोनतला से प्रस्थान कर 3:10 बजे सियागहन पहुंचेंगे।