मुख्यमंत्री आज रतलाम में प्रबुद्धजनों से करेंगे संवाद

भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज (शनिवार) रतलाम जिले के प्रवास पर रहेंगे। वह यहां स्वास्थ्य, शिक्षा, विधि, उद्योग, खेल, कृषि सहित अन्य विषयों, सामाजिक संगठन और संस्थाओं से जुड़े लगभग 400 प्रबुद्धजनों से सीधा संवाद करेंगे।
जनसंपर्क अधिकारी शकील अहमद ने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान प्रबुद्धजनों से प्रदेश के विकास पर सुझाव प्राप्त करेंगे। राज्य के ख्यात विशेषज्ञों द्वारा विकासात्मक गतिविधियों पर प्रेजेंटेशन भी दिया जाएगा। संवाद कार्यक्रम दोपहर 3ः00 बजे श्रीजी पैलेस होटल में होगा।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान इसके पहले दोपहर 12ः30 बजे स्थानीय पोलोग्राउंड में होने वाले लाड़ली बहना सम्मेलन में 1374 करोड़ रुपये लागत के विकास कार्यों की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री भू-आवासीय अधिकार-पत्रों और विभिन्न योजनाओं में हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करेंगे। चौहान कार्यक्रम स्थल पर लगी प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे।