बिहार

मोदी ने बताया बिहार में बढ़ते अपराध का क्या है कारण

पटना: बिहार में लगातार अपराधी हत्या जैसी बड़ी वारदात को प्रदेश में अंजाम दे रहे हैं. कभी पत्रकार, कभी रिटायर्ड शिक्षक, तो कभी पुलिस की हत्या कर दे रहे हैं. प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर बीजेपी सरकार पर हमलावर है. वहीं सीएम नीतीश कुमार यह कहते नहीं थक रहे कि कहां अपराध बढ़ा है? सोमवार (21 अगस्त) को बयान जारी करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने प्रदेश में बढ़ते अपराध का कारण बताया. यह भी कहा कि सरकार के प्रवक्ता दुनिया भर के मनमाने आंकड़े पेश कर थेथरोलॉजी कर रहे हैं.

गवाहों की रक्षा नहीं कर पा रही सरकार’

सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार के आरजेडी से हाथ मिलाने के कारण राज्य में अपराधियों और माफिया तत्वों का दुस्साहस चरम पर है. यह सरकार गवाहों की भी रक्षा नहीं कर पा रही है. उन्होंने कहा कि जो सरकार शराब-बालू माफिया की पॉलिटिकल फंडिंग से चल रही हो वह उन पर कार्रवाई कर भी नहीं सकती.

बीजेपी नेता ने कहा कि पिछले तीन दिनों के भीतर राज्य में रानीगंज (अररिया) के पत्रकार विमल यादव और बेगूसराय के रिटायर्ड टीचर जवाहर चौधरी सहित आधा दर्जन गवाहों की हत्या कर दी गई. उन्होंने कहा कि पूर्णिया में जमीन के विवाद में गवाही देने जा रहे आदिवासियों के वाहन को टक्कर मारी गई, जिससे चार लोगों की मौत हो गई. गया में बालू माफिया के लोगों ने पुलिस पर हमला किया, जिससे एसएचओ सहित चार जवान जख्मी हुए.

महागठबंधन सरकार पर हमला करते हुए आगे सुशील मोदी ने कहा कि तुष्टिकरण वाली सरकार में पशु तस्करों का मन इतना बढ़ गया है कि इन लोगों ने समस्तीपुर में दारोगा की गोली मारकर हत्या कर दी. पूर्वी चंपारण में ठेकेदार को गोलियों से भून दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button