विधानसभा सत्र से पहले बोले सीएम योगी विकसित भारत अभियान” में उत्तर प्रदेश की अहम भूमिका

जन एक्सप्रेस, राज्यमुख्यालय: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा सत्र की शुरुआत से पहले प्रदेश के विकास और योगदान पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि “विकसित भारत अभियान” में उत्तर प्रदेश की अहम भूमिका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में यूपी तेज़ी से प्रगति कर रहा है, जहां आस्था और आधुनिकता का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और इस दिशा में हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
जनता के मुद्दों पर सार्थक चर्चा की अपील
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वे जनता के मुद्दों को सदन में रखें और सार्थक चर्चा में भाग लें। उन्होंने कहा कि सदन में अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा और सरकार विकास से जुड़े हर मुद्दे पर चर्चा के लिए पूरी तरह तैयार है। साथ ही उन्होंने विपक्ष से तैयारी के साथ सदन में आने और सकारात्मक योगदान देने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी को जनता के मुद्दों को प्रभावी तरीके से उठाने का अवसर मिलेगा।
महाकुंभ और सदन की कार्यवाही पर जोर
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2025 में आयोजित होने वाला महाकुंभ दिव्य और भव्य होगा, जिसे लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। उन्होंने विधानसभा सत्र को सुचारू रूप से चलाने में सभी दलों से सहयोग की अपेक्षा जताई। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी सदस्यों को जनता के विश्वास और उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए मिलकर काम करना चाहिए। सरकार जनहित के मुद्दों पर हर तरह की चर्चा के लिए तत्पर है, और सभी दलों को सत्र की गरिमा बनाए रखने में सहयोग करना चाहिए।






