उत्तराखंडदेहरादून

भारी बारिश पर सीएम धामी की सख्ती: जिलाधिकारियों संग वर्चुअल बैठक, दिए तत्काल कार्रवाई के निर्देश

"हर स्थिति के लिए तैयार रहें, जनता को राहत मिलनी चाहिए" — मुख्यमंत्री

जन एक्सप्रेस/देहरादून: उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सभी जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मैदान में सक्रिय रहकर बारिश से जुड़ी समस्याओं पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें और जनता को हरसंभव राहत दी जाए।

ग्रामीण क्षेत्रों में वैकल्पिक मार्ग तैयार रखने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क मार्ग बाधित होने की स्थिति पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि संपर्क मार्गों के टूटने की स्थिति में वैकल्पिक रास्तों की पहले से व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि आपात स्थिति में आवागमन बाधित न हो।

बिजली-पानी और सड़कें जल्द बहाल हों

सीएम धामी ने सभी जिलों को निर्देशित किया कि बारिश से बाधित बिजली आपूर्ति, पेयजल व्यवस्था और सड़कों की मरम्मत को प्राथमिकता पर लिया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि टीमें मौके पर तैनात रहें और संकट की घड़ी में जनता को अकेला न छोड़ें।

फसलों के नुकसान का आकलन शीघ्र करें

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में फसलें बर्बाद हुई हैं, वहां राजस्व विभाग और कृषि विभाग की टीमें तत्काल जाकर नुकसान का आकलन करें, ताकि किसानों को समय पर राहत मिल सके।

फर्जी दस्तावेज़ों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

मुख्यमंत्री ने फर्जी तरीके से बनाए गए राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड जैसे मामलों पर सख्ती दिखाते हुए कहा कि ऐसे मामलों में कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि सरकारी योजनाओं का दुरुपयोग रोका जा सके।

सरकारी योजनाओं की समीक्षा और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर नजर

बैठक में मुख्यमंत्री ने सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करने के साथ ही निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की नियमित जांच करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि जनहित की योजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।

‘वोकल फॉर लोकल’ पर दिया विशेष जोर

मुख्यमंत्री ने सभी सरकारी विभागों और कार्यालयों को निर्देशित किया कि वे स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दें और ‘वोकल फॉर लोकल’ एवं ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान को मजबूती से लागू करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button