सीएम योगी ने कई वाहनों को दिखाई हरी झंडी….
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर परिवहन विभाग की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में 50 बसों, 38 इंटरसेप्टर और 12 वैनों को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान सीएम योगी ने 4100 इलेक्ट्रिक वाहन स्वामियों को अनुदान राशि भी दिया। इतना ही नहीं सीएम योगी ने इस दौरान मारुति सुजुकी के साथ एक एमओयू भी साइन किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह व अन्य नेता और उच्चाधिकारी भी मौजूद रहें।
सीएम योगी ने कहा कि कोरोना के दौरान हुई मौतों के आंकड़े सड़क हादसों में होने वाली मौतों की अपेक्षा कम रहे हैं। हमे वाहन चलाते समय सभी सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए। सीएम योगी ने कहा कि पूरे यूपी में दो लाख ई बसों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली से सटे एनसीआर रीजन में प्रदूषण की दृष्टि से नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के नियमों का पालन हम करते हैं। क्योंकि ये इलाका पर्यावरण की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है।
उन्होंने कहा कि इस तरह के जागरूकता के कार्यक्रम लगातार होने चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार ई वाहनों पर अनुदान भी दे रही है। जिससे पर्यावरण को भी लाभ मिल सके।