उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़ट्रेंडिंगबुलंदशहर
CNG पंप पर नकाबपोशों का हमला: कर्मचारी को लाठी-डंडों से पीटा, CCTV में कैद हुई वारदात

जन एक्सप्रेस बुलंदशहर: औरंगाबाद क्षेत्र स्थित कुमार फीलिंग स्टेशन पर रविवार देर रात पांच नकाबपोश हमलावरों ने अचानक धावा बोलते हुए पंप कर्मचारी को बेरहमी से पीटा। हमलावरों ने लाठी-डंडों से हमला किया, जिससे कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। पूरी घटना पंप पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
CCTV फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि नकाब पहने हमलावर पंप पर पहुंचे और बिना किसी कहासुनी के कर्मचारी पर हमला बोल दिया। कर्मचारी खुद को बचाने की कोशिश करता रहा, लेकिन हमलावर लगातार मारते रहे। इस बर्बर हमले से पंप पर अफरा-तफरी मच गई, और अन्य कर्मचारी व ग्राहक वहां से भाग कर बचाई अपनी जान






