महाविद्यालय के शिक्षकों ने हर क्षेत्र में बनायी है अपनी अलग पहचान – मेजर डॉ. सिंह
गुजरात की शाश्वत फाउंडेशन की ओर से सम्मानित किए गए कालेज नौ शिक्षक

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। किसान पीजी कॉलेज के शिक्षकों ने प्रदेश में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। शैक्षिक गुणवत्ता के क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों के कारण ही आज ये महाविद्यालय स्वायत्तशासी का दर्जा प्राप्त कर सका है। हमारे शिक्षक लगातार शैक्षिक उन्नयन के कार्य में सक्रिय रहते हैं। इसी का परिणाम है कि गुजरात की संस्था शाश्वत फाउंडेशन, अहमदाबाद द्वारा महाविद्यालय के नौ शिक्षकों को सम्मानित किया जा रहा है।
यह विचार किसान पीजी कॉलेज की प्रबंध समिति के सचिव मेजर डॉ. एसपी सिंह ने शाश्वत फाउंडेशन द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान-2023 के अवसर पर व्यक्त किया। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह थे तथा संचालन डॉ. सत्यभूषण सिंह ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. विनय सक्सेना भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में प्रोफेसर डॉ.सूर्यभान रावत, डॉ. मनोज कुमार यादव, डॉ.अंबुज मिश्र, डॉ. शिवेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. उदय प्रताप सिंह डॉ.आनंद श्रीवास्तव, डॉ.सुधा शुक्ला, रीता सिंह व आकांक्षा रस्तोगी को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के अनेक शिक्षक व शिक्षणेतर कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के आयोजन में मध्यकालीन इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर धर्मवीर सिंह ने विशेष भूमिका निभाई।