सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन, सीडीओ की अध्यक्षता में आयोजित, 97 प्रार्थना पत्र में 1 GV2 का निस्तारण, डीएम के न आने से मायूस हुये फरियादी

जन एक्सप्रेस /शाहगंज / जौनपुर : तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सीडीओ साई सीलम तेजा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें फरियादियों ने 97 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया।
जिसमें मौके पर 12 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। शेष प्रार्थना पत्र सम्बंधित विभाग को सौंप जल्द से जल्द निस्तारण करने का निर्देश दिया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी को आना था। इस हेतु पूरी तैयारी भी कर ली गयी थी। अंतिम समय में डीएम के न आने से जहां अधिकारियों कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। वहीं फरियादियों में मायूसी देखने को मिला।इस दौरान उपजिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया, तहसीलदार आशीष कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक अजीत सिंह चौहान, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरी, एसडीओ विद्युत धमेंद्र गुप्ता, मंडी सचिव गुलाब सिंह समेत सर्किल के थानाध्यक्ष व राजस्व कर्मी आदि मौजूद रहे।






