दिल्ली/एनसीआर
कांग्रेस के आंतरिक चुनाव का दावा
नयी दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को कांग्रेस के उस दावे का माखौल उड़ाया कि वह एकमात्र पार्टी है जिसमें आंतरिक चुनाव कराए जाते हैं। सत्तारूढ़ दल ने इसे ‘‘मजाक’’ करार देते हुए कहा कि क्या यह अक्टूबर में ‘अप्रैल फूल दिवस’ (मूर्ख दिवस)मनाने के लिए है जब चुनाव की तारीख तय की गई है। कांग्रेस द्वारा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की तारीख 19 अक्टूबर घोषित किए जाने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया अपनाने वाली एकमात्र पार्टी होने का दावा किए जाने के बाद भाजपा के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने सवाल किया ‘‘क्या यह मजाक है।’’