कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने पार्टी आलाकमान से की मुलाकात
नई दिल्ली । पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओकराम इबोबी सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात की।
कि इबोबी के नेतृत्व में आए प्रतिनिधि मंडल ने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल के साथ बैठक कर राज्य के हालात से उन्हें अवगत कराया है। इस दौरान इबोबी ने राज्य में शांति बहाली के लिए कांग्रेस की ओर से किए जा रहे प्रयासों से भी अवगत कराया है।
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाने का मामला सामने आया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से विपक्ष लगातार केन्द्र और राज्य सरकार की आलोचना कर रहा है। माना जा रहा है कि वायरल वीडियो चार मई का है। जिन महिलाओं के साथ अमानवीय व्यवहार हुआ है, वह कुकी समुदाय से हैं। यहां मैतेई समुदाय को एसटी श्रेणी में शामिल किए जाने की मांग के विरोध में तीन मई को एक रैली का आयोजन हुआ था।