लखनऊ

कांग्रेस ने बाबा साहब अंबेडकर को अपने संगठन का चुनाव नहीं लड़ने दिया : भाजपा

लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चाैधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सोच में विपक्ष के लिए कोई जगह नहीं है। अगर कोई विरोध करता है तो कांग्रेस उसे खत्म कर देती है। कांग्रेस के नेता संविधान की प्रति जरूर लेकर घूमते हैं, लेकिन उन्होंने कभी इतिहास नहीं पढ़ा है। संविधान में सबसे अधिक बार संशोधन करने वाली और चुनी हुई लोकतांत्रिक सरकारों को सबसे अधिक बार धारा-356 लगाकर बर्खाश्त करने वाली कांग्रेस से संविधान को आज सबसे ज्यादा खतरा है।

उन्हाेंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक मात्र पार्टी है जो अपनी विचारधारा पर अडिग है। कांग्रेस पार्टी का तो कोई वैचारिक आधार है ही नहीं। कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब अंबेडकर का विरोध किया है। उनको कांग्रेस ने कभी अपने संगठन का चुनाव नहीं लड़ने दिया। बाबा साहब अंबेडकर को कैबिनेट का सदस्य होने के बाद भी इस्तीफा देना पड़ा था। कांग्रेस ने सदैव बाबा साहब का अपमान जीते-जी तो किया ही और मरणोपरान्त भी उनका सम्मान नहीं दिया। यह बातें भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने रविवार को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकारों ने बाबा साहब से सम्बन्धित स्थानों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित किया है। बाबा साहब के सम्मान में हमारी सरकार द्वारा 26 नवम्बर को संविधान दिवस के रूप में मनाने की परम्परा शुरू की गई है जो कांग्रेस अपने सत्ता के 50 वर्षों में नहीं कर पाई। बाबा साहब को भारत का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न भी गैर कांग्रेस पार्टी द्वारा दिया गया।

सपा के कृत्यों को देखकर स्वर्ग में लोहिया जी की आत्मा कर रही होगी विलाप

उन्होंने सपा पर प्रहार करते हुए कहा कि लोहिया को अपना आदर्श मानने वाली समाजवादी पार्टी शुद्ध रूप से परिवारवादी पार्टी में परिवर्तित हो गयी है। इनकी परिवारवादी मानसिकता, वैभवशाली रहन-सहन, अपराध केन्द्रित राजनीति को संरक्षण इत्यादि कृत्यों को देखकर स्वर्ग में लोहिया जी की आत्मा भी विलाप कर रही होगी।

कांग्रेस ने कभी भी दलित-वंचित एवं शोषितों के लिए काम नहीं किया

उन्होंने कहा कि आपातकाल की जनक कांग्रेस जब भी सत्ता में रही, उस समय जिसने विरोध किया, उसे समाप्त करने में कांग्रेस ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। देश में सबसे ज्यादा बार धारा 356 का प्रयोग करके सरकारों को गिराने का काम कांग्रेस पार्टी ने ही किया है। पिछले तीन चुनावों से कांग्रेस ने प्रदेश में अलग-अलग दलों के साथ जाने का प्रयास किया और अपना स्वार्थ ठीक हो जाने के बाद उस पार्टी को रसातल में पहुंचा दिया। इसलिये आज दलित वंचितों की पार्टी के वोट झूठ बोलकर इन दलों ने भले ही ले लिया हो, लेकिन इनके द्वारा कभी भी दलितों शोषितों के भले के लिये काम नहीं किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button