उत्तराखंड

कांग्रेस बना रही है अराजकता का वातावरण : सुरेश जोशी

देहरादून । भाजपा प्रवक्ता ने सदन में हंगामा करने पर विपक्षी दलों को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि सस्ती लोकप्रियता के लिए विपक्ष अराजकता का वातावरण बना रहा है। यह न तो उचित है और कांग्रेस के लिए भी यह उपयुक्त नहीं है।

सोमवार को मीडिया से बातचीत में भाजपा प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि विपक्षी दल और सरकार सबका उद्देश्य विकास को आगे बढ़ाना होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को लगभग एक वर्ष पूर्ण होने वाले हैं। ऐसे में सरकार ने इस अवधि में कई महत्वपूर्ण कार्य किए है जिन्हें राज्यपाल के संभाषण में सदन में प्रस्तुत किया गया है। युवाओं को रोजगार और आधी आबादी को तीस प्रतिशत आरक्षण सबसे महत्वपूर्ण है।

यही नहीं युवाओं को निजी, सरकार और अन्य संस्थाओं में रोजगार मिले, इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण कार्य किया है लेकिन कांग्रेस ने गत 22 वर्षों में केवल अराजकता पैदा करने की स्थिति बनाई है। इससे आज भी राज्य उबर नहीं पा रहा है लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने सभी अराजक प्रकरणों में कठोर कार्रवाई की है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण नकल निरोधक अध्यादेश है, जिसमें नकल करने और कराने वाले दोनों को दंड का प्रावधान है। अब न तो कोई नकल करने की हिम्मत कर पाएगा और न कोई नकल कराने की।

भाजपा प्रवक्ता जोशी ने स्वास्थ्य व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण की चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में तीन मेडिकल कॉलेज बनाए गए है, जिनमें 376 प्रवक्ताओं को नियुक्ति दी जा चुकी है। सभी प्रमुख मेडिकल कॉलेजों में हृदय रोग इकाइयां कार्य कर रही हैं। सुपर स्पेशलिस्ट विशेषज्ञों को नियुक्ति दी गई है। सरकारी शिक्षा व्यवस्था में जमकर सुधार हुआ है और विद्यालयों में छात्रों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शिक्षा का बजट भी बढ़ा है। महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है और गरीब परिवारों में पति पत्नी दोनों पेंशन के हकदार हो गए हैं। प्रदेश सरकार ने मात्र एक साल में ही इतने नये आयाम बनाए हैं जो उदाहरण के रूप में प्रस्तुत किए जा सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button