मिथ्या प्रचार कर रही कांग्रेस, केदारनाथ धाम का हो रहा चहुंमुखी विकास: सतपाल महाराज
देहरादून । केदारनाथ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने गुरुवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष मिथ्या प्रचार कर रहा है। इससे कभी भी क्षेत्र का हित नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केदारनाथ धाम का चहुंमुखी विकास हो रहा है। प्रतिवर्ष चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों का इजाफा हो रहा है।
केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर सतपाल महाराज गुरुवार को मदमहेश्वर घाटी में जनसंपर्क के दौरान भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ उपलब्धियां गिना रहे थे। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अगले वर्ष चारधाम यात्रा शुरू होने से पूर्व यात्रा के सफल संचालन के लिए यात्रा पर निर्भर हर वर्ग के सुझाव लिए जाएंगे और स्थानीय सुझावों पर यात्रा संचालन की कार्ययोजना तैयार की जाएगी। उन्होंने आगामी कार्ययोजनाएं भी जनता के समक्ष रखी। कैबिनेट मंत्री ने ऊखीमठ मंडल अंतर्गत मदमहेश्वर घाटी के विभिन्न गांवों में नुक्कड़ सभा व जनसंपर्क कर भाजपा उम्मीदवार आशा नौटियाल के पक्ष में जनसमर्थन मांगा।
उन्होंने मदमहेश्वर घाटी के रासी, उनियाणा, राऊलैक, मनसूना सहित विभिन्न गांवों में जनसंपर्क कर आशा नौटियान के लिए
वोट मांगे। उन्होंने कहा कि मदमहेश्वर घाटी द्वितीय भगवान मदमहेश्वर, हिमालय में विराजमान मनणामाई व भगवती राकेश्वरी की तपस्थली होने के कारण घाटी की विशिष्ट पहचान है। मदमहेश्वर घाटी में तीर्थाटन व पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं।
कन्याकुमारी से कर्णप्रयाग तक रास्ता सुगम होने से चारधाम यात्रा में होगी वृद्धि
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर ऋर्षिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का निर्माण कार्य 2027 तक पूर्ण हो जाएगा। कन्याकुमारी से कर्णप्रयाग तक का सफर सुगम होने से चारधाम यात्रा में और वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि आगामी यात्रा सीजन से पूर्व द्वितीय केदार मदमहेश्वर धाम का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
होम स्टे योजना को बढ़ावा देकर युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ रही सरकार
सतपाल महाराज ने कहा कि मदमहेश्वर धाम व मनणामाई तीर्थ को पर्यटन मानचित्र पर अंकित करने की सामूहिक पहल की जाएगी। मदमहेश्वर घाटी के विभिन्न गांवों में होम स्टे योजना से दर्जनों युवा आत्मनिर्भर हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद अन्य गांवों में भी राज्य सरकार होम स्टे योजना को बढ़ावा देकर युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने तथा स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने का प्रयास करेगी।
मदमहेश्वर घाटी की हर समस्या के निराकरण की होगी पहल
उन्होंने कहा कि मदमहेश्वर यात्रा के आधार शिविर बनातोली में पुल का निर्माण आचार संहिता के बाद शीघ्र किया जाएगा। मदमहेश्वर घाटी की हर समस्या के निराकरण की पहल की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश में दर्जनों जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। प्रदेश सरकार हर योजना का लाभ अंतिम गांव तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है।