मथुरा की DPRO किरण चौधरी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
विजिलेंस टीम ने घर पर मारा छापा, लखनऊ ले जाया गया

जन एक्सप्रेस/ मथुरा: उत्तर प्रदेश की विजिलेंस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मथुरा की जिला पंचायत राज अधिकारी (DPRO) किरण चौधरी को रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। विजिलेंस टीम ने लखनऊ से आकर बुधवार सुबह इंद्रप्रस्थ कॉलोनी स्थित उनके घर पर छापा मारा और उन्हें रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। इसके बाद अधिकारी को तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और फिर लखनऊ रवाना कर दिया गया।
रंगे हाथों पकड़ी गईं DPRO
विजिलेंस टीम के प्रमुख डीजी राजीव कृष्णा ने बताया कि किरण चौधरी को ठोस सबूतों के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। उन पर लंबे समय से रिश्वत लेकर फाइलें पास करने के आरोप लग रहे थे। विजिलेंस विभाग को कई शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद एक विशेष टीम बनाकर कार्रवाई की गई। टीम ने ट्रैप लगाकर उन्हें रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
लखनऊ ले जाकर होगी पूछताछ
गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस टीम DPRO को लखनऊ ले गई है, जहां उनसे आगे की पूछताछ होगी। मामले में अन्य कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, विजिलेंस टीम को कई अहम दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक सबूत भी मिले हैं, जिनकी जांच जारी है। इस कार्रवाई से प्रशासनिक महकमों में हड़कंप मच गया है, और यह मामला अन्य अधिकारियों के लिए एक सख्त संदेश माना जा रहा है।