विहिप ने नूंह हिंसा की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

नारनौल । विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने नूह में हुई सांप्रदायिक हिंसा के विरोध में बुधवार को प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद उन्होंने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर हिंसा की उच्च स्तरीय जांच करवाने, हिंसा में मारे गए लोगों को सरकार द्वारा मुआवजा दिलाने व हिंसा में हुई तोड़फोड़ का मुआवजा दूसरे समुदाय विशेष के लोगों से वसूल करने की मांग की है।
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करेगी तो भी जल्द ही बड़ा आंदोलन करेंगे। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता बुधवार को लघु सचिवालय के बाहर इकट्ठा हुए। जहां से वे प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए विश्व हिंदू परिषद के अधिकारी विशाल सैनी ने कहा कि नूह में हिंदू संगठनों द्वारा ब्रज मंडल यात्रा निकाली जा रही थी। जिसमें हजारों की संख्या में हिंदू समाज के लोग शामिल हुए थे। वही दूसरे समुदाय के लोगों ने इस यात्रा पर एक सुनियोजित ढंग से हमला किया तथा यात्रा में शामिल लोगों की गाड़ियां जला दी। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि नूह हिंसा में मारे गए हिंदू समाज के लोगों के परिवारों को उचित मुआवजा दे। उन्होंने कहा कि हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई करे।
वही इस हिंसा में जो गाड़ियां जलने से नुकसान हुआ है उसकी वसूली दूसरे समुदाय के लोगों से की जाए, जो हिंसा में शामिल थे। अगर सरकार उनसे वसूली नहीं कर पाती है तो सरकार खुद नुकसान की भरपाई करें। वही इस हिंसा के कारण जो भी लोग घायल हुए हैं, उनको भी सरकार उचित मुआवजा दे। उन्होंने कहा कि सरकार इसमें जल्द से जल्द हस्तक्षेप कर पीड़ितों को मुआवजा दे।