सफाई देने को कांग्रेस ने संभाली कमान
नई दिल्ली: मल्लिकार्जुन खड़गे को पहले ही अध्यक्ष बता चुके राहुल गांधी के बयान पर अब पार्टी सफाई दे रही है। पार्टी का कहना है कि पहले ही ‘मतदान की दिशा’ साफ थी। खड़गे ने बुधवार को प्रतिद्वंदी तिरुवनंतपुरम सांसद शशि थरूर को बड़े अंतर से हरा दिया। वह 26 अक्टूबर को पार्टी प्रमुख का पद संभालेंगे।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘कुछ गलत मीडिया रिपोर्ट्स थीं कि राहुल गांधी ने अदोनी में दोपहर करीब 1 बजे अदोनी में शुरू हुई प्रेस मीट में खड़गे जी को कांग्रेस अध्यक्ष बता दिया था। बात यह है कि प्रेस मीट की शुरुआत से पहले ही मतदान की दिशा साफ थी।’ बुधवार को दोपहर दो बजे के बाद कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के नतीजे सामने आए थे।
क्या था मामला
आंध्र प्रदेश में प्रेस वार्ता के दौरान राहुल की भूमिका को लेकर सवाल पूछा गया था। इसपर उन्होंने कहा था, ‘नए अध्यक्ष तय करेंगे कि मेरी भूमिका क्या होगी। खड़गे जी और सोनिया जी से पूछें।’ जब वायनाड सांसद से पूछा गया कि उनके पार्टी के चेहरा रहते हुए नए अध्यक्ष क्या करेंगे। उन्होंने कहा था, ‘मैं कांग्रेस अध्यक्ष पद की भूमिका पर टिप्पणी नहीं कर सकता है, इसपर खड़गे बोलेंगे।अपनी भूमिका को लेकर उन्होंने कहा, ‘जहां तक मेरी भूमिका की बात हैं, मैं एकदम स्पष्ट हूं। अध्यक्ष तय करेंगे कि मेरी भूमिका क्या होगी और कैसे मुझे तैनात किया जाएगा… यह आपको खड़गे जी और सोनिया जी से पूछना पड़ेगा।’
पहले ही आगे चल रहे थे खड़गे!
खास बात है कि 17 अक्टूबर को हुए मतदान से पहले ही खड़गे को रेस में आगे माना जा रहा था। इसके अलावा दिग्विजय सिंह, प्रमोद तिवारी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और जी-23 के नेता मनीष तिवारी समेत कई बड़े नेता समर्थन कर रहे थे।
टीम थरूर की शिकायतें
मतगणना के दौरान ही टीम थरूर ने चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठा दिए थे। खबरें थी कि चुनाव समिति के पास इस संबंध में शिकायतें भी दर्ज कराई गई थी।






