दिल्ली/एनसीआर
कांग्रेस की मुश्किलें नहीं हो रही कम
नयी दिल्ली। ग्रैंड ओल्ड पार्टी ‘कांग्रेस’ का मुश्किल दौर समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रहा है। गुलाम नबी आजाद के बाद कांग्रेस के एक और वरिष्ठ नेता ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। एक तरफ जहां कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर चर्चा हो रही है। वहीं दूसरी तरफ पार्टी छोड़ने वाले नेताओं की छड़ी सी लग गई है। गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे से एक दिन पहले जयवीर शेरगिल ने कांग्रेस को अलविदा कहा था।