वायरल
बर्ड फ्लू बीमारी के नियंत्रण एवं बचाव को लेकर कंट्रोल रूम स्थापित
अमेठी | प्रभारी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ सुधाकर सिंह ने बताया कि जनपद में बर्ड फ्लू बीमारी के नियंत्रण एवं बचाव के उद्देश्य से जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, कार्यालय विकास भवन, जनपद अमेठी में स्थापित किया गया है।जिसका दूरभाष नंबर 05368-244037 है।उन्होंने बताया कि जनपद में कहीं भी पक्षियों की असामयिक एवं आकस्मिक मृत्यु की सूचना उक्त स्थापित कंट्रोल रूम कार्यालय में दी जा सकती है।ताकि बर्डफ्लू की बीमारी के नियंत्रण एवं बचाव हेतु जिला प्रशासन द्वारा तत्काल कार्यवाही की जा सके।