उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़प्रयागराजराजनीतिराज्य खबरें
गृहमंत्री के बयान पर विवाद: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रों का प्रदर्शन
जनएक्सप्रेस, प्रयागराज: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए गए कथित बयान पर विवाद बढ़ता जा रहा है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रों और समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। छात्रसंघ भवन से बालसन चौराहा स्थित गांधी प्रतिमा तक बाबा साहेब के सम्मान में पदयात्रा निकाली गई। प्रदर्शनकारियों ने गृहमंत्री से इस्तीफे की मांग की और उनके बयान को संविधान व बाबा साहेब का अपमान बताया। इस दौरान छात्रों ने गृहमंत्री का पुतला फूंका, जिसके कारण पुलिस ने तीन छात्र नेताओं को हिरासत में ले लिया।