वायरल
विंध्याचल दर्शन करने जा रहे एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
आजमगढ़ । आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में विंध्याचल देवी का दर्शन करने जा रहे कार सवार चार लोगों समेत पांच व्यक्तियों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा दुख प्रकट किया है। जिले के बरदह थाना क्षेत्र के भगवानपुर के समीप दशनार्थियों से भरी कार आजमगढ़-इलाहाबाद राजमार्ग पर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। इस दौरान कार ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार एक बच्ची समेत चार लोगों की मौत हो गई।