
जन एक्सप्रेस/ देहरादून : सोमवार को देहरादून में स्थित ऑल इंडिया न्यूजपेपर्स एसोसिएशन उत्तराखंड ईकाई ने उत्तर प्रदेश में एक भारतीय प्रिंट पत्रकार की हत्या के मामले पर चिंता जताई और उनको न्याय दिलाने के लिए निष्पक्ष जांच की मांग की है। दरशल शनिवार को सीतापुर में दैनिक जागरण से जुड़े एक पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी अपने दोपहिया वाहन से जा रहे थे, तभी इलाके के बदमाशों ने उन पर लगातार गोलियां चलाईं जिसके बाद उनके नजदीकी अस्पताल ले जाया गया मगर वह बच न सके। इस घटना के बाद AISNA UK. ने भारतीय प्रेस परिषद पीसीआई सदस्यों से मांग की है कि पत्रकारों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए साथ ही पत्रकार सुरक्षा आयोग बनाने की भी मांग की।
जिला के पत्रकारों ने उठाई न्याय की मांग
सुल्तानपुर जिले के पत्रकारों ने उत्तर प्रदेश में पत्रकार आयोग का गठन करते हुए पत्रकारों के लिए सुरक्षा कानून को लागू कराये जाने और मृतक राजेंद्र वाजपेयी के परिवार को 1 करोड़ का मुआवजा दिलाये जाने की मांग की है। इसके साथ ही सपा सांसद आनंद भदौरिया ने पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा देने की भी मांग की है। मृतक राघवेंद्र बाजपेई की पत्नी को सरकारी नौकरी दिए जाने की भी मांग की गई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगाई हैं। साथ ही कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है।
पत्रकारों में हत्याकांड को लेकर भारी रोष और कार्रवाई की मांग
इस हत्याकांड से सीतापुर ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेशभर के पत्रकार नाराज हैं और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है की पत्रकार कोई आम भीड़ का हिस्सा नहीं है। AISNA उत्तराखंड इकाई की और से उत्तर प्रदेश सरकार से मांग है कि प्रदेश के सभी जनपदों, ब्लाक व तहसील स्तर में सभी पत्रकारों की सुरक्षा प्रदान की जाए। किसी भी प्रदेश में होने वाले प्रदर्शन, धरने, आगजनी, लाठीचार्ज, यह सब पत्रकार कवरेज खबर के लिए करते है तो उन्हें सुरक्षा देना सरकार का कर्तव्य होना चाहिए।