दिल्ली/एनसीआर

पश्चिम बंगाल में नहीं बचा लोकतंत्र, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार: सुधांशु त्रिवेदी

नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हुई घटना पर भारतीय जनता पार्टी लगातार हमलावर है। शुक्रवार को भाजपा ने ममता बनर्जी पर संदेशखाली का मास्टर माइंड और तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख को संरक्षण देने का आरोप लगाया।

भाजपा मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि संदेशखाली में राजनीति का बहुआयामी अपराधीकरण हुआ है और यहां अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण दिया जा रहा है। इस तरह के राजनीतिक संरक्षण भारतीय इतिहास में अभूतपूर्व है। पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र बचा नहीं है।

सुधांशु ने पूछा कि संदेशखाली के मास्टरमाइंड शाहजहां शेख को अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया? बंगाल की सरकार मुस्लिम समाज के कट्टरपंथियों के माध्यम से अपनी सरकार बरकरार रखने की कोशिश कर रही है, जो निंदनीय है। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि बंग भूमि इस समय अत्याचार से त्रस्त है।आज ही भाजपा की महिला सासंद, विधायक और पदाधिकारियों को वहां जाने से रोका गया है। यहां तक मीडिया के जो लोग बंगाल में रिपोर्टिंग कर रहे हैं, उनको भी परेशान किया जा रहा है। ये विषय बहुत संवेदनशील है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button