चित्रकूट

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने चित्रकूट मे विशाल जनसभा को किया संबोधित

जन एक्सप्रेस संवाददाता | चित्रकूट
कर्वी मुख्यालय के पुरानी कोतवाली के पास भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष मे वोट करने को लेकर बुधवार को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि चित्रकूट भगवान श्री राम की तपोभूमि हमारी सरकार धार्मिक स्थल को विकसित करने का काम कर रही है उन्होंने अपने संबोधन में पूर्ववर्ती सरकारों पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्वर्ती सरकारें सिर्फ भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है पिछली सरकारों में गुंडे माफिया पूरी तरह से हावी थे उनकी सरकारों में जनता एवं व्यापारियों का शोषण होता था हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास को लेकर काम कर रही है। माननीय नरेंद्र मोदी एवं योगी सरकार आम जनमानस को भयमुक्त वातावरण दे रही है आप सभी आने वाले 11 तारीख को कमल के फूल पर मोहर लगाकर नरेंद्र गुप्ता एवं सभी तीनों नगर पंचायतों की सीटों से भाजपा प्रत्याशियों को ऐतिहासिक वोटों से जिताएं।
चित्रकूट पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कल होने वाले निकाय चुनाव के प्रथम चरण के मतदान को लेकर उन्होंने कहा है, कि भारतीय जनता पार्टी पहले राउंड से ही नम्बर एक पर है। मैंने सभी जगह दौरा किया है।विपक्षी दल पूरी तरह से साफ है।इन लोगो ने कही भ्रमण नही किया और जनता विपक्षी दलों से बहुत खपा है। खासकर समाजवादी पार्टी से पूरी तरह से लहर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में चल रही है। चार तारीख को जब मतदान होगा सुबह से ही आपको पता चल जाएगा कि बीजेपी एक तरफा जीत रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button