उत्तर प्रदेशचित्रकूटधर्मराज्य खबरें

अमरावती आश्रम में हनुमान जयंती पर विशाल भंडारे का आयोजन, हजारों भक्तों ने लिया प्रसाद

जन एक्सप्रेस/चित्रकूट: चित्रकूट में रानीपुर टाइगर रिजर्व के मध्य स्थित प्रकृति के गोद में बसे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के पूर्वज महाराजा अम्बरीष की तपोस्थली अमरावती आश्रम में हनुमान जयंती पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जहां हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया है। भंडारे की व्यवस्था में आश्रम से जुड़े भक्त व स्थानीय ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर योगदान दिया। हनुमान जयंती का दिन विशेष महत्व रखता है। इसी दिन हनुमानजी का जन्म हुआ था, और मान्यता है कि इसी दिन माता सीता ने बजरंगबली को अमृत का वरदान दिया था। कार्यक्रम में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। इस आयोजन में उमड़ी भक्तों के सैलाब ने इस आयोजन की सफलता को प्रमाणित कर दिया है। इसी स्थान पर निर्भयादास महाराज ने कठोर तप किया है। उसके भक्तों द्वारा समय समय पर धार्मिक आयोजन किए जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button