उत्तर प्रदेशचित्रकूटचित्रकूट

चित्रकूट में पहली बार टीवी सीरीज़ की शूटिंग शुरू

जन जन में राम’ धारावाहिक का होगा दूरदर्शन पर प्रसारण

जन एक्सप्रेस चित्रकूट | विशेष संवाददाता: भगवान श्रीराम की कर्मभूमि चित्रकूट में इतिहास रचा जा रहा है। पहली बार यहां किसी टेलीविजन धारावाहिक की शूटिंग शुरू हुई है। धारावाहिक का नाम है ‘जन जन में राम’, जिसका प्रसारण राष्ट्रीय चैनल दूरदर्शन पर किया जाएगा।

चित्रकूट की पावन धरती से रामकथा का प्रसारण

धारावाहिक ‘जन जन में राम’ का फिल्मांकन चित्रकूट जनपद के मानिकपुर स्थित तीर्थविला में शुरू हुआ है। गुरुवार की सुबह 9:30 बजे इस ऐतिहासिक शूटिंग की शुरुआत इंजी. रवि द्विवेदी के आवास तीर्थविला में की गई, जो आगामी एक सप्ताह तक चलेगी।

पद्मश्री डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी का निर्देशन सौंदर्य

इस धारावाहिक का निर्माण कर रहे हैं प्रसिद्ध निर्देशक और पद्मश्री सम्मानित डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी, जिनके नाम से भारतीय दर्शक पहले से ही परिचित हैं।उन्होंने:अक्षय कुमार अभिनीत ‘सम्राट पृथ्वीराज’ का निर्देशन किया,सनी देओल की ‘मोहल्ला अस्सी’,और प्रसिद्ध ‘चाणक्य’ धारावाहिक में चाणक्य की भूमिका निभाते हुए निर्देशन भी किया।

निर्देशक की भूमिका में मंदिरा कश्यप

इस बार निर्देशन का दायित्व संभाल रही हैं श्रीमती मंदिरा कश्यप, जो डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी की धर्मपत्नी हैं। मंदिरा कश्यप एक प्रतिभाशाली और अनुभवी निर्देशिका हैं जो इस पौराणिक धारावाहिक को सजीव और आध्यात्मिक अनुभव बनाने की तैयारी में हैं।

चित्रकूटवासियों में उत्साह का माहौल

रामायण से जुड़ी यह श्रृंखला चित्रकूट की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को राष्ट्रीय पटल पर ले जाएगी। पहली बार जब कैमरे चित्रकूट की गलियों, घाटों और परंपराओं को फिल्माएंगे, तब रामकथा से जुड़ा यह तीर्थ और अधिक जीवंत होकर देशवासियों तक पहुंचेगा।

क्या है महत्व?

चित्रकूट की पहचान को मिलेगा राष्ट्रीय और सांस्कृतिक विस्तार

स्थानीय युवाओं और कलाकारों को मिलेगा प्रोत्साहन

धार्मिक पर्यटन को मिलेगा नया बल

‘जन जन में राम’ केवल एक धारावाहिक नहीं,
बल्कि श्रद्धा और संस्कृति के पुनर्जागरण की एक नई शुरुआत है।

“राम की धरती से राम की गाथा — जन जन तक पहुंचे रामकथा का संदेश!”
प्रसारण शीघ्र ही दूरदर्शन पर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button