
जन एक्सप्रेस/देहरादून: उत्तराखंड में हाल ही में आयोजित निवेश महाकुंभ के बाद राज्य की राजनीति में नई हलचल देखने को मिल रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा सोमवार को सोशल मीडिया पर की गई एक पोस्ट ने राजनीतिक तापमान को और बढ़ा दिया है। इस पोस्ट में शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दिल खोलकर तारीफ की है, जिसने सियासी गलियारों में कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
शनिवार को रुद्रपुर में आयोजित एक लाख करोड़ रुपये के निवेश समारोह में अमित शाह ने व्यक्तिगत रूप से हिस्सा लिया था। इस मौके पर उनकी और मुख्यमंत्री धामी की केमिस्ट्री भी साफ नजर आई थी। अब, दो दिन बाद शाह ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा कि “मैदानी राज्यों की तुलना में पहाड़ी राज्य में निवेश लाना पहाड़ चढ़ने जैसा कठिन कार्य है, जिसे सीएम धामी ने संभव कर दिखाया है।” उन्होंने मुख्यमंत्री धामी को पूरे उत्तराखंड की जनता का प्रतिनिधि बताते हुए साधुवाद दिया।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह पोस्ट केवल औपचारिक प्रशंसा नहीं, बल्कि पार्टी के भीतर एक बड़ा संदेश है। अब तक मुख्यमंत्री धामी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी माना जाता था, लेकिन अब अमित शाह की इस पोस्ट के बाद धामी की केंद्रीय नेतृत्व में पैठ और गहरी होती नजर आ रही है।
भाजपा के कुछ धड़ों में इस पोस्ट को लेकर बेचैनी भी देखी जा रही है। वहीं पार्टी समर्थकों और कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है, जिसे 2027 के विधानसभा चुनावों की तैयारी से भी जोड़कर देखा जा रहा है।






