वाराणसी

विकास की चर्चा आज पूरे देश और दुनिया मेंः नरेन्द्र मोदी

वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र काशी को 1780 करोड़ की 28 विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इसमें नौ परियोजनाओं का शिलान्यास और 19 परियोजनाओं का लोकार्पण शामिल है। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर स्थित खेल मैदान में देश के पहले रोप.वे डिजाइन को देखने के बाद इसका शिलान्यास कर प्रधानमंत्री ने जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि काशी के विकास की चर्चा आज पूरे देश और दुनिया में हो रही है। जो काशी में आ रहा है वो यहां से ऊर्जा लेकर जा रहा है। प्रधानमंत्री ने लोकार्पित और शिलान्यास हुई 28 परियोजनाओं से मिलने वाली सुविधाओं का विस्तार से उल्लेख कर कहा कि सड़क हो, पुल हो, रेल हो, एयरपोर्ट हो कनेक्टिविटी के तमाम नए साधनों ने काशी आना-जाना बहुत आसान कर दिया है। अब जो रोपवे यहां बन रहा है इससे काशी की सुविधा और आकर्षण बढ़ेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज बनारस एयरपोर्ट में नये टावर का लोकार्पण हुआ है। इससे एयर कनेक्टिविटी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि काशी में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत जो काम हो रहे हैं, उनसे भी सुविधाएं बढ़ेंगी और आने-जाने के साधन बेहतर हो जाएंंगे। काशी में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की छोटी-छोटी आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर फ्लोटिंग जेट्टी का निर्माण किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि गंगा के दोनों ओर पांच किलोमीटर के दायरे में प्राकृतिक खेती होगी। इसका बजट में भी प्रविधान किया गया है। करखियांव में पैकेजिंग सेंटर बनारस, गाजीपुर, जौनपुर समेत छोटे शहरों के उत्पाद लंदन व दुबई जैसे देशों तक ले जाएगा। निर्यात से किसानों तक पैसा आएगा। उन्होंने कहा कि आज केंद्र व प्रदेश में जो सरकार है गरीब की सेवा करने वाली सरकार है। आप भले सरकार कहें लेकिन मोदी खुद को सेवक मानता है। इसी भाव से देश की उत्तर प्रदेश की काशी की सेवा कर रहा हूं। संतोष है कि आज बनारस के हजारों लोगों को सरकार की सेवाओं का लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की जमकर सराहना की।

उन्होंने कहा कि 25 मार्च को मुख्यमंत्री के दूसरी पारी का एक साल पूरा हो रहा है। दो तीन दिन पहले योगी ने सबसे अधिक कार्यकाल का रिकार्ड बनाया है। सुरक्षा व सुविधा जहां बढ़ती है, समृद्धि बढ़ती है। नए प्रोजेक्ट समृद्धि के रास्ते सशक्त करते हैं। प्रधानमंत्री ने भोजपुरी भाषा से अपने सम्बोधन की शुरुआत कर कहा कि वाराणसी इस बात की गवाही देती है कि चुनौती चाहे कितनी ही बड़ी क्यों न हो, जब सबका प्रयास होता है तो नया रास्ता भी निकल ही जाता है। 8-9 साल पहले जब काशी के लोगों ने अपने शहर के कायाकल्प का संकल्प लिया था । तो बहुत लोग ऐसे थे जिन्हें आशंकाएं थी कि बनारस में बदलाव नहीं हो पाएगा। काशी के लोग सफल नहीं हो पाएंगे। प्रधानमंत्री ने बनारस में हुए विकास का उल्लेख करते हुए कहा कि काशी विश्वनाथ धाम के बनने के बाद एक साल के भीतर 7 करोड़ से ज्यादा पर्यटक काशी आए। ये लोग बनारस में ही ठहरे। यहां की गली में पूड़ी, कचौड़ी, लौंगलता, लस्सी, ठंडई, बनारसी पान का आनंद लिया। देश के लोग विश्वनाथ धाम के विकास से मंत्रमुग्ध हैं। हर महीने 50 लाख से अधिक लोग बनारस आ रहे हैं। बनारस आने वाले लोग अपने साथ बनारस के हर परिवार के लिए आय के साधन ला रहे हैं। यहां आने वाले पर्यटक रोजगार और स्वरोजगार के साधन बना रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि काशी में सरकार की योजनाओं का हजारों लोगों को लाभ मिल रहा है। 2014 से पहले लोग बैक से कर्ज लेने के बारे में नहीं सोचते थे। 2014 से पहले का वह समय याद करें जब बैंक में खाता खुलवाने में पसीना छूट जाता था। ऋण लेने के बारे में तो आम आदमी सोच ही नहीं पाता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button