नेपाल में दो पक्षों में विवाद, पुलिस की गाड़ी में लगाई आग, दो पक्षों के झड़प में 21 घायल दो की हालत गंभीर

जन एक्सप्रेस/महराजगंज: भारत सीमा क्षेत्र से सटे मित्र राष्ट्र नेपाल बेलाशपुर दो पक्षों में विवाद के दौरान जमकर मारपीट हुई। घटना में 21 घायल सहित दो की हालत गंभीर बताया जा रहा है। वही आक्रोशित लोगो ने कबाड़ की दुकान और नेपाल पुलिस प्रशासन की सरकारी गाड़ी को आग हवाले कर दिया।
राउंड आंसू गैस दागें तब जाकर भीड़ उपद्रव हुआ नियंत्रित
इस दौरान स्थानीय लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई और नवलपरासी-महेशपुर मुख्य मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया। ऐसे में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने तीन राउंड हवाई फायरिंग व आसुगैस दागकर किसी तरह नियंत्रण पर काबू पाया। वही फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में कड़ी मसक्कत करनी पड़ी। हालाकि घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक नेपाल के नवलपरासी पश्चिम पाल्हीनंदन गांव पालिका 3 कुस्मा गांव के एक युवक व युवती तीन महीने पहले घर से भागकर शादी कर लिए। इससे नाराज लड़की पक्ष अपने सहयोगियों के साथ मिलकर प्रेमी के भाई को बुरी तरह से मारपीट घायल कर दिया था। वही मंगलवार को आक्रोशित प्रेमी के परिजन बेलासपुर के सोबराती के कबाड़ की दुकान में उपद्रव करते हुए आग लगा दिया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव होने लगा। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची नेपाल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आक्रोशित लोगों ने महेशपुर पुलिस के सरकारी वाहन को आग हवाले कर दिया। उग्र भीड़ आगजनी की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गई। वहीं भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने तीन हवाई फायरिंग 5 राउंड आंसू गैस दागें तब जाकर भीड़ उपद्रव नियंत्रित हुआ।
इस संबंध में नवलपरासी कार्यालय सूचना अधिकारी प्रहरी निरीक्षक नारायण थापा ने बताया की प्रेम विवाह में उत्पन्न झड़प में 5 स्थानीय, 12 अन्य, 4 सशस्त्र प्रहरी के जवान घायल हुए हैं। सामान्य रूप से घायल 19 लोगों को इलाज नवलपरासी के एक अस्पताल में चल रहा है। वहीं लडके पक्ष के विजय धवल व बैजनाथ प्रसाद लोनिया को गंभीर चोटें लगी है दोनों की हालत नाजुक है, भैरहवा सीटी अस्पताल में इलाज चल रहा है। गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।