देश
डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक
स्वास्थ्य कार्यक्रमों को शत-प्रतिशत सफल बनाएं बनाने के डीएम ने दिए निर्देश
बलरामपुर। सोमवार को जिला अधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें डीएम द्वारा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, किशोरी सुरक्षा योजना, किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, परिवार नियोजन की प्रगति, आशा भुगतान, वीएचएसएनसी बैठक, नियमित टीकाकरण, ग्राम स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता दिवस, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, चिकित्सालय में ओपीडी व आईपीडी, आयुष्मान भारत कार्यक्रम की समीक्षा की गई।
नियमित टीकाकरण की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा छूटे बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण कराये जाने तथा जननी सुरक्षा योजना के तहत शत-प्रतिशत भुगतान किए जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा आयुष्मान भारत के तहत गोल्डन कार्ड बनाए जाने में तेजी लाने, कुष्ठ रोगियों व क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत क्षय रोगियों की पहचान कर सभी को चिकित्सा सुविधा प्रदान किए जाने के लिए भी निर्देशित किया। जिलाधिकारी द्वारा समस्त चिकित्सकों को रोजाना ओपीडी में बैठने व बीमारों को देखने का निर्देश दिया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय बहादुर सिंह, अपर सीएमओ डॉक्टर ए के सिंघल, डॉ बीपी सिंह, जिला प्रतिरक्षा अधिकारी अरुण कुमार, अधीक्षक जिला चिकित्सालय, डीपीएम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी, डीपीआरओ, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त ब्लॉकों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।