अमेठीउत्तर प्रदेशराज्य खबरें

जिला विद्यालय निरीक्षक ने विद्याकलश हाई स्कूल में भव्य राष्ट्रीय ध्वज का आरोहण कर किया राष्ट्रभक्ति का संचार

जन एक्सप्रेस/अमेठी: खानापुर चपरा स्थित विद्याकलश हाई स्कूल में बुधवार को एक गौरवशाली एवं प्रेरणादायक पल देखने को मिला, जब विद्यालय के शैक्षिक भवन पर 6 फीट गुणे 9 फीट के भव्य राष्ट्रीय ध्वज का आरोहण जिला विद्यालय निरीक्षक अमेठी डॉ० राजेश द्विवेदी द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और राष्ट्रभक्ति के इस अनूठे आयोजन के साक्षी बने।विद्यालय के प्रबंधक डॉ० आलोक तिवारी ने कहा की। उन्होंने विद्यालय में राष्ट्रीय ध्वज स्थापना के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि, “यह ध्वज केवल कपड़े का टुकड़ा नहीं, बल्कि हमारे देश की आन-बान-शान और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है। यह ध्वज निरंतर हमारे छात्रों को प्रेरित करता रहेगा कि वे अपने जीवन में कभी भी राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी से विमुख न हों।”

उन्होंने आगे कहा कि यह भव्य राष्ट्रीय ध्वज अब 24 घंटे विद्यालय के शैक्षिक भवन पर लहराता रहेगा और यह निरंतर छात्रों के मन में देशभक्ति एवं राष्ट्रीयता की भावना का संचार करेगा।इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला विद्यालय निरीक्षक अमेठी डॉ० राजेश द्विवेदी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने के पश्चात छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “राष्ट्रीय ध्वज हमारी अस्मिता और स्वतंत्रता का प्रतीक है। इसके चक्र में दर्शाई गई 24 तीलियां हमें 24 घंटे मेहनत, समर्पण और अनुशासन का संदेश देती हैं। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे इस चक्र से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्रहित और अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए निरंतर कार्य करें।”
डॉ० द्विवेदी ने विद्यालय प्रबंधन की इस अनूठी पहल की जमकर सराहना की और कहा कि यह कार्य बच्चों के मन में राष्ट्रभक्ति की भावना को मजबूत करने में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि आज के समय में शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रप्रेम और अनुशासन का होना भी अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य नित्यानंद त्रिपाठी द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथि डॉ० राजेश द्विवेदी का भव्य स्वागत किया गया। इसके पश्चात विद्यालय के प्रबंधक डॉ० आलोक तिवारी ने स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र भेंट कर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया।डॉ० आलोक तिवारी ने कहा कि विद्यालय में इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से छात्रों के मन में देश के प्रति सम्मान और निष्ठा की भावना उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय ध्वज छात्रों को न केवल राष्ट्रभक्ति का पाठ पढ़ाएगा, बल्कि उन्हें अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के प्रति भी जागरूक करेगा।

 

इस गौरवमयी अवसर पर कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के खेल प्रशिक्षक राहुल शुक्ल एवं रेडक्रॉस प्रभारी राहुल यादव द्वारा किया गया। दोनों शिक्षकों ने विद्यार्थियों के समक्ष राष्ट्रध्वज की महत्ता और उसकी रक्षा के प्रति समर्पण भाव पर जोर दिया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के सभी छात्रों और उपस्थित अभिभावकों ने एक स्वर में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति अपनी श्रद्धा और सम्मान प्रकट किया। छात्रों ने राष्ट्रगान गाकर वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।
राष्ट्रीय ध्वज के आरोहण के बाद छात्रों में जबरदस्त ऊर्जा और उत्साह देखने को मिला। बच्चों ने अपने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए। इस दौरान कई बच्चों ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि वे बड़े होकर देश सेवा और राष्ट्रहित के लिए कार्य करेंगे।
इस मौके पर विद्यालय के समस्त शिक्षकगण, अभिभावक, छात्र-छात्राएं एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button