जिला कारागार का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, गुणवत्ता और समयबद्धता पर सख्त निर्देश

जन एक्सप्रेस /जौनपुर/जौनपुर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने रविवार को निर्माणाधीन नवीन जिला कारागार का औचक निरीक्षण कर कार्य की प्रगति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने निर्माण कार्य में प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता की गहन समीक्षा की और स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण में इस्तेमाल होने वाली सभी सामग्री मानक के अनुरूप एवं उच्च गुणवत्ता की होनी चाहिए।डीएम ने कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि को निर्माण कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। लगभग 179 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस आधुनिक जिला कारागार के पूर्ण होने से जनपद में कारागार संचालन को नई गति मिलने की उम्मीद है।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यस्थल पर मौजूद श्रमिकों से संवाद कर उनका कुशलक्षेम जाना। उन्होंने श्रमिकों से श्रम पोर्टल पर पंजीकरण की स्थिति के बारे में जानकारी ली और बढ़ती ठंड को देखते हुए श्रमिकों के बीच कंबलों का वितरण भी किया।कंबल पाकर महिला श्रमिकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी तथा शासन-प्रशासन के प्रति आभार जताया। डीएम की इस संवेदनशील पहल की मौके पर मौजूद लोगों ने सराहना की।इस अवसर पर कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि, संबंधित अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में श्रमिकगण उपस्थित रहे।






