डीएम डॉ. अमित पाल ने ग्राम पौर काशीरामपुर में सुनी समस्याएं, मौके पर दिए समाधान के निर्देश
गाँव की समस्या, गाँव में समाधान' पहल के तहत जिलाधिकारी ने परखा विकास कार्यों का हाल; सड़क मरम्मत एक सप्ताह में होगी पूरी

जन एक्सप्रेस कौशांबी / मंझनपुर (आकाश मिश्र):“गाँव की समस्या, गाँव में समाधान” की पहल को आगे बढ़ाते हुए, जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल ने आज ग्राम पौर काशीरामपुर में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनके त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत भी परखी।संपर्क मार्ग की मरम्मत एक सप्ताह में – चौपाल के दौरान जब जिलाधिकारी ने गाँव तक जाने वाले संपर्क मार्ग की मरम्मत के बारे में जानकारी ली, तो लो.नि.वि. के सहायक अभियंता ने बताया कि मरम्मत कार्य एक सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा।योजनाओं का लाभ हर पात्र तक पहुँचाने के निर्देश – डॉ. पाल ने ग्रामीणों से पेंशन, व्यक्तिगत शौचालय, राशन, पुष्टाहार, आवास आदि योजनाओं की स्थिति जानी। उन्होंने अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि एक भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रहे।एच.आर.पी. महिलाओं पर विशेष ध्यान – प्रभारी चिकित्साधिकारी और एएनएम से उन्होंने टीकाकरण, वी.एच.एस.एन.डी. सेशन और एच.आर.पी. (उच्च जोखिम गर्भवती) महिलाओं की संख्या की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि एच.आर.पी. महिलाओं को विशेष निगरानी, दवाइयाँ और स्वास्थ्य सलाह समय पर उपलब्ध कराई जाए।
स्वयं सहायता समूहों के लिए नए अवसर – गाँव में स्वयं सहायता समूहों की स्थिति पर जानकारी लेते हुए उन्होंने उपायुक्त, एनआरएलएम को और समूह गठित करने, महिलाओं को वर्मी कम्पोस्ट निर्माण का प्रशिक्षण देने तथा इसकी ब्रांडिंग व मार्केटिंग की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता की जाँच – जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से जानकारी ली कि अध्यापक समय से विद्यालय आते हैं या नहीं और मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता कैसी है। ग्रामीणों ने संतोषजनक व्यवस्था होने की जानकारी दी। इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता की स्वयं जाँच भी की।
चिकित्सा, बिजली और खाद्य विभाग द्वारा जागरूकता –
मुख्य चिकित्साधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना की जानकारी देते हुए पात्र लोगों को अपना कार्ड बनवाने की अपील की।
विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता ने एकमुश्त समाधान योजना की जानकारी दी।जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने ग्रामीणों को नजदीकी धान/बाजरा क्रय केंद्र की जानकारी दी और सीधे केंद्र पर ही उपज बेचने की सलाह दी।जल-जीवन मिशन: 80% कार्य पूर्ण – जल निगम ने बताया कि जल-जीवन मिशन के तहत गाँव में 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है, और 1 फरवरी 2026 से नियमित पेयजल आपूर्ति शुरू हो जाएगी।
लाभार्थियों को कार्ड वितरित, स्वास्थ्य संस्कार आयोजित
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के 10 पात्र लाभार्थियों (शिवरानी, जग्गूलाल, चन्दा देवी, बदलू, सन्तो देवी, शिवमूरत, शारदा प्रसाद, चयचन्द्र, रामकन्या और सुनीता) को अपने हाथों से आयुष्मान कार्ड प्रदान किए। इसके साथ ही, उन्होंने महिलाओं की गोदभराई और बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार भी कराया।इस महत्वपूर्ण चौपाल में मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी और मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार सहित अन्य अधिकारीगण और बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।






