देश
डीएम ने की आइजीआरएस पोर्टल की समीक्षा, संदर्भ निस्तारण में लापरवाही पर 20 अधिकारियों का रोका वेतन
बलरामपुर। जनपद के जिलाधिकारी श्रुति आइजीआरएस पोर्टल को लेकर कड़ा रुख अख्तियार की हुई है । आइजीआरएस पोर्टल संदर्भ निस्तारण में लापरवाही पर शनिवार को उन्होंने 29 अधिकारियों के 1 दिन का वेतन रोक दिया था और सोमवार को एक बार फिर उन्होंने समीक्षा के दौरान 20 अधिकारियों के 1 दिन का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोक दिया है। साथ ही उन अधिकारियों से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है ।
बताते चलें कि सोमवार को आईजीआरएस पोर्टल की समीक्षा की गयी, जिसमें विभिन्न विभागों के पोर्टल पर डिफाल्टर सन्दर्भ पाये गये। जिलाधिकारी द्वारा आईजीआरएस पोर्टल पर कुल 48 डिफाल्टर सन्दर्भ पाये जाने पर विभिन्न विभागों के 20 अधिकारियों का एक दिन का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकते हुये समस्त संबन्धित अधिकारियों से डिफाल्टर सन्दर्भों का निस्तारण समय से नहीं किये जाने पर नराजगी व्यक्त किया तथा संबन्धित अधिकारियों की तीन दिवस के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसे नहीं होता है तो विभागीय कार्यवाही की जायेगी। आईजीआरएस पोर्टल पर डिफाल्टर सन्दर्भ पर्यटन अधिकारी 01, सहायक आयुक्त, प्रवर्तन वाणिज्य कर विभाग 01, उप निदेशक (निर्माण) उ0प्र0 राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद, बलरामपुर 05, बेसिक शिक्षा अधिकारी 08, उपायुक्त वाणिज्य कर विभाग, बलरामपुर 01, अधिशासी अभियन्ता विद्युत 03, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई जल संसाधन, बलरामपुर 01, अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लो0नि0वि0, बलरामपुर 03, सब रजिस्ट्रार उतरौला 01, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, गैंसड़ी 01, बाल विकास परियोजना अधिकारी, तुलसीपुर 02, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी 01, क्षेत्रीय प्रबन्धक, रेलवे, बलरामपुर 02, परियोजना अधिकारी डूडा बलरामपुर 02, श्रम प्रवर्तन अधिकारी 03, खण्ड विकास अधिकारी, तुलसीपुर 03, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, संयुक्त जिला चिकित्सालय, बलरामपुर 02, अधीक्षक पीएचसी/सीएचसी, पचपेड़वा 01, अधीक्षक पीएचसी/सीएचसी गैण्डास बुजुर्ग 06, जिला समन्वयक (स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया), बलरामपुर 01 सहित कुल 48 डिफाल्टर सन्दर्भ पाये गये, जिस पर नाराजगी जताते हुये जिलाधिकारी द्वारा 20 अधिकारियों का एक दिवस का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकते हुये स्पष्टीकरण तलब किया है।