डीएम ने पुलिस परेड ग्रांउड में ली सलामी
सराहनीय कार्य हेतु पुरस्कृत किया पुलिस कर्मियांें को
72वे गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि जिला मजिस्ट्रेट द्वारा पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण कर परेड की सलामी ली गई। इस मौके पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी व पुलिस विभाग में सराहना कर उन्हे बधाई दी। उन्होने कहा कि कोरोना काल में पुलिस के जवानों ने बेहतर व शानदार तरीके से अपने दायित्वों व कर्तव्यों को निर्वाहन किया है। कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को मेडल, चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर मुख्य अतिथि डीएम व पुलिस अधीक्षक हमीरपुर द्वारा पुरस्कृत कर अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई देते हुये कहा कि अपने कर्तव्यों का निष्ठा के साथ पालन करें। उत्कृष्ट कार्याें एवं सेवाओं के लिये सैकड़ों अधिकारियों व कर्मचारियों को मेडल, चिन्ह व प्रशस्ति प्रत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक हमीरपुर व अन्य सभी अधिकारी व कर्मचारीगण/क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति, क्षेत्रीय जनता के व्यक्ति मौजूद रहे