बेखौफ चोरों ने एक ज्वेलरी शॉप से उड़ाया लाखों का माल, रात्रि पुलिस गश्त की खुली पोल

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
मसौली-बाराबंकी। थाना जैदपुर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के बगल मौजूद ज्वेलर्स की दुकान से बीती रात चोरों ने लाखों का माल उड़ा दिया। भोर में बगल के दुकानदार ने जब दुकान मालिक को चोरी की घटना की सूचना दी। तो उसके हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में पीड़ित ने स्थानीय थाने को घटना के संबंध में शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

असल में जैदपुर कस्बा के राजकीय इंटर कॉलेज के बगल श्री बालाजी ज्वेलर्स नाम से दुकान संचालित है। इससे मालिक अभिषेक सोनी व रामू सोनी पुत्र स्वामी दयाल सोनी शहर के घंटाघर के पास के रहने वाले है। यह दुकान वह बीते कई वर्षों से चला रहे है। पीड़ित ने थाना जैदपुर को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि रोज की तरह शुक्रवार की शाम दुकान बंद कर हम अपने घर को चले गए। भोर में बगल के दुकानदार का फोन पहुंचा। जिसने बताया कि तुम्हारी दुकान में पीछे की दीवार से सेंध लगाकर चोरी की गई है। जिसे सुनते ही पीड़ित व उसके परिवार जनों की हवाइयां उड़ने लगी। आनन-फानन में मौके पर पहुंचे पीड़ितों ने वहां देखा कि दुकान में पीछे की दीवार से सेंध लगाकर चोर दाखिल हुए थे। और दुकान के अंदर का सामान बिखरा हुआ था।
साथ ही यहां रखा लाखों का सामान भी गायब था। पूरी घटना को लेकर पीड़ित सहित ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस गस्त नहीं कर रही थी। और अगर कर भी रही थी तो ऐसे में कोई चोरी की घटना को कैसे अंजाम दे सकता है। फिलहाल घटना की सूचना पर तत्काल अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉक्टर अखिलेश नारायण सिंह ने पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना कर जल्द खुलासे की बात कही है।






